Tuesday, May 26, 2015

यक्ष प्रश्न- किसान कौन है इस देश में?

                                   ---यक्ष प्रश्न---

यक्ष ---- किसान कौन है इस देश में?
युधिषठर------ किसान कोई नहीं है, इस देश में हिंदू है , मुस्लिम है , ब्राह्मण है यादव है , जाट है, दलित है. किसान के हितों के नाम पर कौई वोट नहीं डालता है

यक्ष - किसान दिल्ली में आकर क्यों मरते हैं ?
युधिषठर- आर्यावर्त के किसान राष्ट्रीय मीडिया की सुविधा के लिए देल्ही आकर मरते हैं. ओबी वेन नामक वाहन विदर्भ, तेलंगाना, राजस्थान आदि दूरस्थ प्रदेशों तक नहीं पहुंचता .

यक्ष - उत्तम शासन में किसान का क्या स्थान होता है?
युधिषठर- नव अर्थ शास्त्र के हिसाब से किसान आर्यावर्त की धरा पर बोझ है. वह उर्वरक और बिजली की सब्सिडी खा जाता है उसका अनाज राज्य को अपने गोदामों में रखना पड़ता है . और जब किसान की आय बढती है तब वह ज्यादा प्रोटीन खाता है और महंगाई बढाता है . इसलिए हे यक्ष वर!! उत्तम शासन हमेशा किसान की आय को सुरसा का मुख समझता है . एवम अच्छे दिनों की वापसी हेतु राजसहायता, न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि में कटौती करता है. साथ ही उनसे जमीनें लेकर किसान की संख्या में कटौती करता है

यक्ष - किसानों के खात्मे के लिए कौन सा दल सबसे ज्यादा प्रयास कर रहा है?
युधिषठर- आर्यावर्त के सभी दल इस कार्य को निष्ठां से करते हैं. एक दल का दामाद किसानों की जमीनें खा जाता है , दूसरा दल स्थायी रूप से जमीनें हथियाने हेतु कानून बनाता है , तीसरे दल की सभा में जो हुआ सब जानते हैं ... अत: हे यक्ष! सभी दल समान रूप से देशभक्त हैं .

युधिषठर - मेरा एक प्रश्न है , इस नए आत्म हत्या प्रसंग में किसान को नरक में स्थान मिलेगा या स्वर्ग में?
यक्ष- धर्मराज !!! इस किसान ने आर्यावर्त में आ रहे सतयुग का इंतजार नहीं किया . और समस्त राष्ट्र को किसान के हैशटेग करने पर मजबूर कर दिया . इसे स्वर्ग में स्थान मिलना मुश्किल है !!


Arvind Singh
छात्र, हिन्दी 
नयी दिल्ली